पृथक तेलंगाना को लेकर प्रदर्शनों से यातायात बाधित

 

पृथक तेलंगाना को लेकर प्रदर्शनों से यातायात बाधित
आंध्र प्रदेश में तेलंगाना के कई क्षेत्रों में सोमवार को पृथक राज्य के गठन की मांग को लेकर प्र्दशनकारियों ने सड़क नाकेबंदी की। इसकी

हैदराबाद । आंध्र प्रदेश में तेलंगाना के कई क्षेत्रों में सोमवार को पृथक राज्य के गठन की मांग को लेकर प्र्दशनकारियों ने सड़क नाकेबंदी की। इसकी वजह से यातायात प्रभावित रहा। सैकड़ों आंदोलनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है।

 

तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति (जेएसी) के कार्यकार्ताओं ने सड़कों पर नाकेबंदी की। इसकी वजह से राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गो पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा।

विरोध प्रदर्शन के कारण कई किलोमीटर तक लगे लम्बे जाम की वजह से हैदराबाद और तेलंगाना क्षेत्र के अन्य नौ जिलों में नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग को जाम करने के दौरान जेएसी के संयोजक एम.कोदनदारम, भाजपा नेता बंडारु दत्तात्रेय और टीआरएस नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को राजधानी के बाहरी इलाके एल.बी.नगर चौरहे पर गिरफ्तार किया गया।

आंदोलनकारी सड़कों पर बैठ अपने दलों के झंडे लेकर 'जय तेलंगाना' के नारे लगा रहे थे। कुछ महिलाएं ढोल की थाप पर लोकगीत गा रहीं थीं।

पुलिस द्वारा पकड़कर वाहन में बैठाए जाने पर कोदनदारम ने पत्रकारों से कहा, "सरकार पुलिस का इस्तेमाल कर प्रदर्शन करने के हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है। यह अन्याय है।"

हैदराबाद में आरटीसी चौरहे पर सड़क यातायात रोकने पर टीआरएस नेता एन.नरम्हिा रेड्डी और पार्टी कार्यकताओं को गिरफ्तार किया गया।

मेंडक जिले में सिद्दीपेट शहर के समीप टीआरएस विधायक हरीश राव ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। प्रदर्शनकारियों के सड़कों पर बैठने और राजमार्ग के बीच भोजन पकाने की वजह से हैदराबाद-मुम्बई राजमार्ग पर सैकड़ों ट्रक, बस और अन्य वाहन भारी जाम में फंसे रहे।

तेलंगाना क्षेत्र के करीमनगर, वारंगल, अदिलाबाद, निजामाबाद, रंगा रेड्डी, नालगोंडा, महबूबनगर और अन्य जिलों में पृथक राज्य के गठन की मांग को लेकर अलग-अलग प्रदर्शनों में छात्रों, वकीलों और इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों ने भी हिस्सा लि

 

 


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas